यूपी में दिख रहा जनता कर्फ्यू का असर, सीएम बोले- आगे भी रहें इसके लिए तैयार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। गोरखपुर, रायबरेली, आजमगढ़, गोंडा, बहराइच, कानपुर, बरेली और झांसी सहित तमाम जिलों से मिल रही खबरों के मुताबिक जनता कर्फ्यू का पूरा असर है और लोग अपने घरों में ही बंद हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बाजार पूरी तरह बंद है। आज रविवार है, सरकारी कार्यालय पहले से बंद हैं। मगर, जो संस्थाएं रविवार को सेवाएं देती हैं उन्होंने भी रविवार को सेवाएं बंद करने का ऐलान कर दिया है। इसमें मेट्रो, मॉल और बड़े बाजार तक शामिल हैं।
2.32 PM : रात नौ बजे के बाद मुख्यमंत्री करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू बढ़ाने का लिया जा सकता है निर्णय
2.30 PM : गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम लखनऊ जाने का लिया निर्णय
2:00 PM - बुन्देलखण्ड और सेंट्रल यूपी के कानपुर समेत 9 जिलों में कोरोना के खिलाफ जनता दोपहर दो बजे तक कर्फ्यू अभूतपूर्व सन्नाटा रहा। लोगों ने अपने को घरों में कैद रखा।
1:00 PM - शाहजहांपुर जिले से 10 दिन पहले हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आई किशोरी की शनिवार रात खांसी व जुकाम से मौत हो गई। कोराना की आशंका से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया।
12:30 PM - बुलंदशहर में जम्मू से आये युवक की तबियत बिगड़ी, कोरोना की अफवाह से मचा हड़कंप।
12:20 PM - कोरोना से जंग में सहारनपुर पूरी तरह से एकजुट होग गया है। जनता कर्फ्यू के दौरान शहर से लेकर देहात तक पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। लोग सात बजे के बाद से कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा।
12:10 PM - वाराणसी जनता कर्फ्यू के कारण पूरी तरह सन्नाटे में डूबा हुआ है। गंगा घाट और गलियां तक पहली बार सूने पड़े हैं। इस तरह से सन्नाटा बनारस वालों ने कभी नहीं देखा था।
12:00 PM - पीलीभीत में कतर से लौटे 6 लोगो को पुलिस ने ले जाकर qrentine वार्ड में सौपा है। इनकी जांच की जाएगी।
11:40 AM - उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन ने कुछ दिन पहले ही डॉक्टर केशव रेलवे सामुदायिक केंद्र बरेली जंक्शन पर तैनाती दी गई है। कोरोना को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया। डॉक्टर केशव इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर जंक्शन पर घूमते रहे।
11:10 AM - मथुरा में जनता कर्फ्यू का असर मथुरा में पूरी तरह दिख रहा है। सड़कें वीरान पड़ी हुई हैं। लोग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं।
11:00 AM - फिरोजाबाद में जनता कर्फ्यू का पूरा असर सुहागनगरी में रहे इसके लिए पुलसि की गाड़ियां लगातार दौड़ती रहीं। इसके अलावा माइकों से भी लोगों से कहा जा रहा था कि वे अपने घरों पर ही रहें।
10:50 AM - जनता कर्फ्यू को सफल बनाने और कोरोना वायरस को मात देने के लिए खीरी जिले में लोग अपने घरों में बंद हैं। गलियां, सड़कें सब सुनसान हैं। दुकानें सब बंद हैं। ट्रेन यातायात से लेकर बस-ऑटो परिचालन तक बंद है।
10:45 AM - लखनऊ में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और मेट्रो स्टेशनों पर डीएम और उनकी टीम कर रही निरीक्षण। लोगों को घरों में रहने का संदेश। सफाई कर्मी शहर को विसंक्रमित करने में जुटे।
10:30 AM - हापुड़ में सुबह 5 से 7 बजे तक सब काम निपटाने के बाद घरों के दरवाजे लगा लिए गए। जिसके बाद सड़के सुनी हो गई तो गलियों में बस पक्षियों के चहकने की आवाज सुनाई दे रही थी।
10:15 AM - साहित्य नगरी उन्नाव में हर किसी ने सुबह से ही जनता कर्फ्यू का समर्थन बढ़ चढ़कर किया। शहर से लेकर गांव तक हजारों घरों के दरवाजे नहीं खुले।
10:00 AM - बरेली जक्शन पर टिकट और रिजर्वेशन काउंटर खाली पड़े।
9:55 AM - कोरोना से लड़ाई के लिए एकजुट नजर आए बागपत के लोग। समूचे जिले की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानों से लेकर पैट्रोल पंप तक बंद पड़े है।
9:50 AM - मुरादाबाद में प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता कर्फ्यू लोग घरों से नहीं निकले। तमाम लोगों ने तो परिवार के साथ पार्टी की और गेम खेले। प्रमुख चौराहे जो सुबह से ही भीड़ से भर जाते थे वहां सन्नाटा पसरा रहा।
9:45 AM - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं।