CAA Protest: आजमगढ़ में गिरफ्तार सभी 19 लोगों को 14 दिनों के लिए भेजा जेल

CAA Protest: आजमगढ़ में गिरफ्तार सभी 19 लोगों को 14 दिनों के लिए भेजा जेल


आजमगढ़ में बिलरियागंज कस्बे के मौलाना मोहम्मद अली जौहर पार्क में बुधवार भोर में हुए पथराव के मामले में गिरफ्तार सभी 19 अभियुक्तों को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। सभी पर अन्य धाराओं के साथ ही देशद्रोह जैसी गंभीर धाराएं भी लगाई गई हैं। पुलिस ने कुल 35 नामजद व 100 अज्ञात को पाबंद किया है। पुलिस ने 19 अभियुक्तों को न्यायिक मजिस्टेट की न्यायालय में पेश किया था। 


पुलिस के मुताबिक इन अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 124 ए भी लगाई गई है जो राजद्रोह की धारा है। इसमें तीन वर्ष से आजीवन कारावस तक की सजा का प्राविधान है। इसके अतिरिक्त जानलेवा हमले की 307 लगाई गई है जिसमें सात वर्ष से आजीवन कारावास की सजा का प्राविधान है। मंगलवार की आधी रात से बलवा करने के उद्देश्य से विधि विरूद्ध जमाव के लिए धारा 147,खतरनाक हथियार से लैस होकर आने में 148, धार्मिक विद्वेष फैलाने के लिए 153 ए, साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में धारा 505,में इन्हें पाबंद किया गया है।लोक संपत्ति क्षति में 2/3 भी लगाया गया है। इसके अतिरिक्त कई अन्य गंभीर आपराधिक धारााओं के तहत इन पर मुकदमा चलाया जाएगा।


गिरफ्तार उलेमा काउंसिल के महासचिव मौलाना ताहिर मदनी समेत 19 अभियुक्तों को न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पुलिस ने पेश किया। जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा राजद्रोह की धाराओं के साथ ही कई अन्य कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।  


इन 19 लोगों को भेजा गया है जेल 
मौलाना जौहर अली पार्क में हुई घटना में राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के महासचिव ताहिर मदनी पुत्र सगीर हसन थाना बिलरियागंज, शमीम पुत्र शमसाद,शादाब पुत्र गुफरान, अरकम पुत्र मुतलब, अबूसाद पुत्र मकसूद, जियाउर्रहमान पुत्र हिफसू रहमान, खान रय्यान पुत्र खान सहदाब, अजमैन उर्फ महबूब पुत्र हकीमुद्दीन, बेलाल अहमद पुत्र अजीमुल्लाह, युसुफ पुत्र राशिद, आमिर पुत्र नसीम, सलमान पुत्र जुल्फेकार, आरिफ पुत्र बख्तेनसर, अबू तलहा पुत्र मो.तौकीर, अब्दुल्लाह पुत्र शाहआलम, तहजीब अहमद उर्फ वकील पुत्र तौहाब अहमद, रहीम पुत्र अमानुल हक, व हाकिम पुत्र अबुल जैश थाना रौनापार ,सहाब पुत्र शादाब थाना बिलरियागंज को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 


कस्बे में खुली दुकानें लेकिन फोर्स करती रही चक्रमण 
बुधवार की भोर में मौलाना मोहम्मद अली जौहर पार्क में हुए पथराव के दूसरे दिन जनजीवन सामान्य रहा। दुकानें खुली रहीं लेकिन पार्क व कस्बे में जगह जगह फोर्स की तैनाती बनी रही। बीच बीच में अफसर फोर्स के साथ कस्बे में चहल कदमी करते रहे। वहीं कस्बे के मुहल्लों में बुधवार जैसा सन्नाटा पसरा रहा। खासकर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में लोग घरों में ही रहे। उधर पुलिस ने अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की।


अपराह्न एक बजे एस पी ग्रामीण कस्बा के मौ जौहर अली पार्क पर पहुंचे। उन्होंने एसओ रौनापार आरके सिंह व एसओ बिलरियागंज मनोज कुमार सिंह से कस्बा के हालात पर चर्चा की। धरने की शुरुआत से ही मौके पर डटे रहे एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह गुरुवार को दोपहर बाद पहुंचे। अली जौहर पार्क के पास एसडीएम सगड़ी यावेंद्र सिंह, एस डी एम मेहनगर अरविंद कुमार सिंह , नगर चेयर मैन वीरेंद्र विश्वकर्मा ई ओ सुरेश कुमार के साथ चक्रमण करते रहेे।


क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद भी चार बजे कस्बे में पहुंचे। शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ हैंं।  उधर फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कड़े में दिखी। बुधवार की रातभर कस्बे के कसाई मोहल्ला, अल फलाह हॉस्पिटल के पास, नसीरपुर समेत कई अन्य स्थानों पर दबिश दी पर कोई हाथ नहंी आया। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक पुलिस के हत्थे कोई नहंी लग सका। अभी दबिश जारी रहेगी। पुलिस अन्य अज्ञात में सक्रिय लोगों के नाम शामिल करने के लिए पूरे दिन पूछताछ करती रही। एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी पीएसी, क्यूआरटी समेत आधा दर्जन थानों की फोर्स मौजूद है। पुलिस अपनी कार्रवाई जल्द पूरी कर लेगी।


मंगलवार की दोपहर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में कस्बे के जौहर अली पार्क में दर्जनों महिलाएं बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन के लिए जुट गईं। हाथों में विरोध स्वरूप स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर शाम चार बजे तक महिलाओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद कुछ महिलााओं को छोड़कर मैदान खाली होने लगा। शाम 6 बजे से एक बार दोबारा पार्क भरना शुरू हो गया। शाहीन बाग की तर्ज पर इस धरने को अनिश्चितकालीन करने का इरादा दिखने लगा। मौके पर पुलिस फोर्स भी बढ़ने लगी। कई बार समझाने के बावजूद वहां से महिलाएं नहीं हटीं। आधी रात के बाद डीएम एनपी सिंह व एसपी त्रिवेणी सिंह भी मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाया। लेकिन महिलाएं खुले आसमान के नीचे डटी रहीं।


भोर में चार बजे महिला पुलिस ने बलपूर्वक हटाना शुरू किया तो हंगामा शुरू हो गया। पार्क के बाहर से कुछ युवकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। युवकों को उग्र होता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए एक तरफ युवओं और दूसरी तरफ महिलाअेां को खदेड़ लिया। पथराव कर रहे युवकों पर लाठियां भांजते हुए तितर बितर किया। इसके बाद पार्क में दोाबारा धरना न शुरू हो इसलिए उसमें पानी भरवा दिया गया।