आजमगढ़ में हिट एंड रन, बोलेरो चालक ने तीन को रौंदा, दो की मौत
आजमगढ़ में मुबारकपुर थाने के जमुड़ी गांव के पास गुरुवार की शाम अनियंत्रित बोलेरो बाइक सवार और दो साइकिल सवारों को रौंद दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय साइकिल सवार और बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक साइकिल सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुबारकपुर थाने के भगनवानपुर गांव का 45 वर्षीय रामदरस उर्फ साधू राजभर और 40 वर्षीय हवलदार राम पुत्र संपत राम साइकिल से शहर में मजदूरी कर वापस घर जा रहे थे। वहीं, मुबारकपुर थाने के ही रानीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील यादव पुत्र जोखू यादव बाइक से शहर से घर के लिए जा रहा था। आजमगढ़-सठियांव मार्ग पर जमुड़ी गांव के शीशा ढाबा के पास पीछे से आई बोलेरो ने साइकिल सवार दोनों मजदूरों और बाइक सवार युवक को रौंद दिया।
घायलावस्था में तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। रास्ते में ही रामदरश और बाइक सवार सुनील यादव ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे मजदूर हवलदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर के पास तीन पुत्र हैं। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सुनील की 13 मई को होनी थी शादी, मौत से मचा कोहराम
शाहगढ़। मुबारकपुर थाने के जमुड़ी गांव के पास गुरुवार की शाम को बोलेरो के चपेट में आने से मृत बाइक सवार सुनील यादव की 13 मई को शादी होनी थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मुबारकपुर थाने के रानीपुर गांव का 22 वर्षीय सुनील यादव पुत्र जोखू यादव तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह रोजी-रोटी के लिए गुजरात में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी 13 मई को शादी होनी तय थी। शादी की तैयारी के सिलसिले में हाल ही में गुजरात से घर आया था। गुरुवार को किसी काम से बाइक से शहर में आया था। इस बीच शाम को दुर्घटना में उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उसके भाई और पिता सहित ग्रामीण खबर सुनते ही जिला अस्पताल के लिए चल दिए। जबकि महिलाओं में चीख-पुकार मची रही।